Sunday, June 21, 2020

"जनरल कास्ट"-एक कविता

जिसका माई-बाप नहीं है,
जो अधिकार-विहीना है
'जनरल कास्ट' वही है जिसको
नित घुट-घुट के जीना है...

जो जीता तब भी वो हारा,
जिसको बना दिया 'बेचारा';
जिसको राजनीति ने लूटा,
और जिसे 'सिस्टम' ने मारा;
जिसको अपने ही भारत में,
रोज़ हलाहल पीना है;
'जनरल कास्ट' वही है जिसको
नित घुट-घुट के जीना है...

पेट काटकर टैक्स भरे जो,
सीमाओं पर रोज़ मरे जो;
कब इनाम में जेल मिलेगी,
सोच-सोच कर रोज़ डरे जो;
पानी से भी बदतर जिसका,
'गौरव' ख़ून-पसीना है;
'जनरल कास्ट' वही है जिसको
नित घुट-घुट के जीना है..

अंदर रोता ऊपर हंसता,
जिसका जीवन सबसे सस्ता;
जिसे नौकरी, ना एडमीशन,
जिसके लिए बंद हर रस्ता,
नाइंसाफी का सागर है,
उसके बीच सफीना है;
'जनरल कास्ट' वही है जिसको
नित घुट-घुट के जीना है..

जिसके सारे नेता दुश्मन,
नरक सरीखा जिसका जीवन;
जो अपने घर में बेगाना,
रोज़ टूटता है जिसका मन;
घाव लगे हैं अंतर्मन पर,
ख़ामोशी से सीना है;
जनरल कास्ट' वही है जिसको
नित घुट-घुट के जीना है..

Sunday, April 5, 2020

हिन्दू धर्म अब एक धर्म नहीं रहा। वह दो धर्मों में बंट गया है:
1) सवर्ण धर्म
2) दलित धर्म
इन दिनों धर्मों में 'दलित' बहुसंख्यक हैं और 'सवर्ण' अल्पसंख्यक। परन्तु हिन्दू धर्म को एक ही धर्म मानते हुए, 'सवर्णों' को न तो 'अल्पसंख्यक' का दर्जा मिला है और न ही अल्पसंख्यक होने से जुड़े हुए संवैधानिक अधिकार। सवर्ण एक ही धर्म के हैं और एक ही प्रकार की भेदभावपूर्ण राजनीति के शिकार हैं। परंतु अति बुद्धिमान और अति-महत्वाकांक्षी होने के कारण जातियों और उपजातियों में बुरी तरह से बंटे हुए हैं। अतीत में इनके बुद्धि-कौशल और मेधा की कीमत थी, परन्तु वर्तमान व्यवस्था ने ये स्वीकार कर लिया है कि राष्ट्र सवर्णो की मेधा (merit) के बिना भी चल सकता है। भीड़तंत्र के चलते किसी में भी वर्तमान व्यवस्था के विरुद्ध आवाज़ उठाने की शक्ति/साहस नहीं है। आगे चल कर सवर्ण धर्म के अनुयायियों की संख्या कम होती जाएगी और उनपर अत्याचार बढ़ते जाएंगे। तब सवर्ण धर्म के बिखरे हुए अनुयायियों के पास दो रास्ते होंगे:
1) भारतवर्ष छोड़ दें
2) अपने ही देश में प्रताड़ित, त्यक्त , शरणार्थियों जैसा जीवन जियें

इस होने वाली त्रासदी से बचने का सिर्फ एक तरीका है कि सभी सवर्ण धर्म के अनुयायी तत्काल अपने बीच के जातिगत अंतरों को त्याग कर एक हो जाएं और एक सर्वोच्च नेता चुन लें। फिर जहां वो नेता कहे वहीं आंख बंद कर के एकमुश्त वोट डालें। यदि सवर्ण धर्म के लोग ऐसा कर पाए तो शायद बच जाएं नहीं तो सर्वनाश निश्चित है.....

Tuesday, March 31, 2020

कल पानी के काले बाज़ार की बात मैंने आप से की। आज मैं आपका ध्यान एक और काले व्यापार की तरफ आकृष्ट करना चाहूंगा। ये काला व्यापार है तथाकथित 'आयुर्वेदिक दवाओं' का। आज कल टी वी पर कई चैनलों पर इन चमत्कारिक तथाकथित 'आयुर्वेदिक दवाओं' के विज्ञापन आते रहते हैं । इन विज्ञापनों में ये दावा किया जाता है की फलां दवा से संधिवात (अर्थराईटिस) ठीक हो जाती है और फलां दवा से मधुमेह (डाईबीटीज़) का 'समग्र उपचार' हो जाता है। जिन रोगों का इलाज करने का ये विज्ञापन दावा करते हैं,वास्तव में वो रोग लाइलाज हैं और वर्तमान में इन रोगों का सिर्फ प्रबंधन(मैनजमेंट) किया जा सकता है। ये विज्ञापन मुख्यतः उन मरीजों पर फोकस करते हैं जो इन बीमारियों से परेशान हो कर कुछ भी करने को तैयार हैं। ज़्यादातर मरीज़, जो इन 'दवाओं' का सेवन प्रारंम्भ करते हैं, वह अपना एलोपैथिक इलाज बंद कर देते हैं जिससे उनका रोग कालांतर में बढ़ कर जानलेवा हो जाता है। हैरानी की बात ये है कि इन तथाकथित दवाओं के गुणों का बखान करने वाले स्वयंभू 'आयुर्वेदाचार्य' इन के असर को समझाने के लिए सारे अंग्रेजी चिकित्सा के सिद्धांतों (कॉन्सेप्ट्स)का सहारा लेते हैं। आधे से ज्यादा समय वो अंग्रेजी चिकित्सा विज्ञान के सिद्धांत भी सही नहीं बताते। बेचारी भोली भाली जनता इन त्रिपुंडधारी 'आयुर्वेदाचार्यों' की इन अनर्गल बातों में आ जाती है और इन 'दवाओं' को खरीद लेती है। कई पढ़े लिखे लोग भी इस झांसे में ये सोच कर आ जाते हैं की अगर इन दवाओं से कोई फायदा नहीं होगा तो कोई नुकसान भी नहीं होगा। मगर ये सोच सही नहीं है।गलत प्रचार ने जनता को ये विश्वास दिला दिया है कि 'आयुर्वेदिक' दवाएं 'हर्बल' होने के कारण नुकसान नहीं करतीं। मगर सच तो ये है कि 'हर्बल' दवाएं भी नुकसान कर सकती हैं। कोई भी दवा, 'हर्बल' या 'नॉन हर्बल' अपने अन्दर मौजूद रासायनिक तत्वों (एल्कालोइड्स) के कारण असर करती है,चाहे वो आयुर्वेदिक हो या अंग्रेजी। अगर गलत दवा खिला दी जाए या गलत मात्रा (डोज़) में खिला दी जाए तो कोई भी दवा नुकसान कर करती है चाहे वह किसी भी 'पैथी' की क्यों ना हो। और ये सोच भी गलत है कि आयुर्वेदिक दवाओं में सिर्फ जड़ी-बूटियों का प्रयोग होता है। तथ्य तो यह है की आयुर्वेदिक रसों और भस्मों में पारा(मरकरी), सोना,चांदी,जस्ता(जिंक) आदि कई भारी धातुओं (हैवी मेटल्स) का प्रयोग किया जाता है और इन रसों और भस्मों को बनाने की प्रक्रिया भी बहुत जटिल,गूढ़ और लम्बी है। अगर आयुर्वेदिक रसों और भस्मों को सही तरह से ना बनाया जाये या उनकी गलत डोज़ ले ली जाए तो ये दवाएं अंग्रेजी दवाओं की गलत डोज़ से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं। मगर विज्ञापन के सहारे धोखा बेचने वाले इन तथ्यों से मरीजों को अवगत नहीं करवाते। हैरानी यह है कि इस प्रकार के दावों की कोई जांच भी नहीं होती और ऐसे विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाने वाले टी वी चैनल भी यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि इन विज्ञापनों की ज़िम्मेदारी विज्ञापनकर्ता पर है। इस लिए मित्रों,अगर आपको मधुमेह,संधिवात या कैंसर जैसा कोई जटिल मर्ज़ है तो अपना सही इलाज डॉक्टर की सलाह से करें। अगर आयुर्वेदिक इलाज भी करना है तो भी किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक/वैद्य से परामर्श कर के ही दवा लें। टी वी पर विज्ञापन देख कर इन तथाकथित 'आयुर्वेदिक दवाओं' का सेवन पैसे की बर्बादी तो है ही,ये आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।

Sunday, March 29, 2020

चीन ने धोखा देकर आर्थिक विश्व विजय हासिल कर ली है।

उसने सबसे पहले कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाई और तब तक अपने फ्रिजों में रखी जब तक पूरे विश्व की आर्थिक अर्थव्यवस्था को पाताल में नहीँ उतार दिया। चीन पूरी दुनिया के इन्वेस्टर्स का हब बन गया था।
चीन ने अपने वुहान शहर में इस वायरस को छोडा और जबरदस्त मौतों के कारण भागते इन्वेस्टर्स के शेयरों को कौडी के भाव खरीद  लिये और  विदेशी निवेशक और उद्यमी अपनी पूंजी छोड़ कर भाग गये चीन ने अपने द्वारा पहले से बनाई और छुपा कर रखी गई वैक्सीन को बाहर निकाल लिया और एक ही दिन में चीन हो रही मौतों को रोक दिया। इस युद्ध में चीन ने अपने कुछ लोग खोये पर पूरी दुनिया की दौलत लूट ली।आज वहाँ एक भी मौत नहीँ हुइ और न ही एक भी मरीज की संख्या बढी ।आज ये वायरस पूरी दुनिया में काल की तरह चक्कर लगा रहा है।
कमाल ये भी देखिये उन सभी देशों और शहरों की कमर टूट गई है जहाँ पर चीनी
नागरिक खर्च करते थे। आज पूरा विश्व
हर रोज अपनी अर्थव्यवस्था को ध्वस्त होते देख रहा है। पर 17 मार्च सै चीन की अर्थव्यवस्था दिनों दिन मजबूत हो रही है।
ये एक आर्थिक युद्ध है जिसमें चीन जीत चुका है और विश्व कुदरत से युद्ध करते करते रोज अपने जान माल को गंवा रहा है।
ये भारत के लोगों का इम्यून है कि वह हर संकट में कुशल यौद्धा की तरह लडता है और जीतता है।हमारे देश के अधिकांश नागरिक इकनोमी के आकंडो में नहीँ फसते, पत्थर में से
पानी निकालने की कुव्वत रखते हैं। हम भारतीय बडे से बडे
रोग को रोटी के टुकड़े में लपेट कर खाने और पचाने में
माहिर हैं। हम कभी कुदरत के विरुद्ध  युद्ध नहीँ करते बल्कि उसकी पूजा करते हैं। हम भारतीय मन्दिरों ,गुरुद्वारों से आवाज दे दे कर बुलाते हैं ईश्वर को
रिझाते हैं अतः वो ईश्वर हमारा अनिष्ट कर ही नहीँ सकता।
पर हर भारतीय को
याद रखना चाहिए कि चीन और चीनी इस कुदरत के खल नायक है इनसे हर प्रकार की दूरी बनाए
रखें।
वुहान से शंघाई = 839 km
वुहान से बीजिंग = 1152 km
वुहान से मिलान = 15000 km
वुहान से न्यूयॉर्क = 15000 km

पास के बीजिंग/ शंघाई में कोरोना का कोई प्रभाव नहीं
लेकिन इटली, ईरान, यूरोप देशों में लोगों की मृत्यु और पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था बर्बाद.

चीन के सभी व्यापारिक क्षेत्र सुरक्षित

कुछ तो गड़बड़ है,
अमेरिका ऐसे ही नहीं चीन को दोष दे रहा.
मित्रों झूठी अफवाहों के बहकावे में आकर अपना धैर्य न खोएं। पोस्ट को शेयर कर सभी तक सही जानकारी प्रेषित करैं। आपका विवेक और धैर्य ही आपका साथी है। ईश्वर और सरकार पर भरोसा रखें। घर में  रहैं, सुरक्षित रहैं।
... शुभकामनाएंँ ।

 चीन से 10 कड़े सवाल : (सवाल नं 6,7,8,9 अवश्य पढ़ें)

1) जहां पूरी दुनिया इससे प्रभावित हो रही है, वहीं चीन में वुहान के अलावा यह क्यों कहीं नहीं फैला? चीन की राजधानी आखिर इससे अछूती कैसे रह गयी?

2) प्रारंभिक अवस्था में चीन ने पूरी दुनिया से इस वायरस के बारे में क्यों छुपाया?

3)  कोरोना के प्रारंभिक सैंपल को नष्ट क्यों किया?

4) इसे सामने लाने वाले डॉक्टर और पत्रकार को खामोश क्यों किया? पत्रकार को तो गायब ही कर दिया गया है?

5)  दुनिया के अन्य देशों ने जब सूचना साझा करने को कहा तो उसने सूचना साझा क्यों नहीं किया? मना क्यों किया?

6) कोरोना मानव से मानव में फैलता है, इसे छुपाने के लिए WHO  के कम्युनिस्ट निदेशक का उपयोग क्यों किया गया? WHO के निदेशक जनवरी में "बीझिंग (चीन)" में क्या कर रहे थे ..... ?????? (प्लान फिक्सिंग कर रहे थे क्या?)

7) "किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए कोई गाइडलाइन जारी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह मानव से मानव में नहीं फैलता है" ....ऐसा ट्वीट 11 जनवरी तक WHO करता रहा । क्यों ???  आज साबित हो गया कि कोरोना मानव से मानव में फैलता है... तो फिर WHO ने झूठ क्यों बोला ????

8) वुहान से एकसाथ 50,00,000 लोगों को बिना मेडिकल जांच किए "दुनिया के अलग-अलग हिस्से में" क्यों भेजा गया ..??? 

9) इटली में 6 फरवरी तक मामूली केस था। एकाएक चीनी 'हम चीनी हैं वायरस नहीं, हमें गले लगाइए।' प्लेकार्ड के साथ दुनिया के पर्यटन स्थल 'सिटी ऑफ लव' के नाम से मशहूर इटली के लोगों को गले लगाने क्यों पहुंचे ???

10) पूरी दुनिया  आज चीन और WHO को संदेह की नजर से देख रही है और ताज्जुब देखिए कि एक ही दिन चीन और WHO, दोनों भारत की तारीफ में उतर आए! क्या यह महज संयोग है?

11)  और इसके अगले ही दिन भारत में चीन के राजदूत ट्वीट कर उम्मीद करते हैं कि भारत इंटरनेशनल कम्युनिटी में उसकी पैरवी करे। आखिर क्यों? नेहरू की एक गलती का खामियाजा हम भुगत चुके हैं। यह मोदी सरकार है, और उम्मीद है वह कम से कम वह गलती तो नहीं ही दोहराएगी?

12) सार्क से लेकर G-20 तक की बैठक पीएम मोदी के कहने पर हो रही है‌। संकट के समय भारत वर्ल्ड लीडर के रूप में उभरा है। इटली, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका तक जब कैरोना से निबटने में असफल हो रहे हैं तो पीएम मोदी की पहल पर भारत इससे कहीं बेहतर तरीके से डील कर रहा है।

चीन इसी का फायदा उठाकर यह चाहता है कि भारत इंटरनेशनल कम्युनिटी में उसके अछूतपन को दूर करे। अब यह नहीं होगा।  चीन संदेह के घेरे में है और रहेगा!

 (जरूर पढ़े)
 🔥🔥🔥🔥🔥🔥

 दुनिया पर हावी होने का तरीका ??

 चीनी रणनीति:-

 1. सबसे पहले एक वायरस और उसकी दवा बनाई।

 2. फिर वायरस फैलाया।

 3. अपनी दक्षता का प्रदर्शन करते हुए रातों- रात अस्पतालों का निर्माण करवा लिया (आखिरकार वे पहले से ही तैयार थे) परियोजनाओं के साथ साथ उपकरण का आदेश देना, श्रम, पानी और सीवेज नेटवर्क को किराए पर लेना, पूर्वनिर्मित निर्माण सामग्री और एक प्रभावशाली मात्रा में स्टॉक.. यह सब उस रणनीति का हिस्सा थे।

 4. परिणामस्वरूप दुनिया में वायरस के साथ साथ अराजकता फैलने लगी, खास कर के यूरोप में।

 5. दर्जनों देशों की अर्थव्यवस्था त्वरित रूप से प्रभावित हुई।

 6. अन्य देशों के कारखानों में उत्पादन लाइनें बंद हो गई।

 7. फलस्वरूप शेयर बाजार में ज़बरदस्त गिरावट।

 8. चीन ने अपने देश में महामारी को जल्दी से नियंत्रित कर लिया। रातों रात वुहान से कोरोना के नए मरीज मिलना बन्द ही हो गए। यह कैसे सम्भव है जबकि इटली जैसा देश इस स्थिति को नहीं सम्भाल पर रहा है। आखिरकार, चीन पहले से ही तैयार था।

 9. परिणाम स्वरूप उन वस्तुओं की कीमत कम हो गई, जिनसे वह बड़े पैमाने पर तेल आदि खरीदता हैं।

 10. फिर चीन तुरन्त ही उत्पादन करने के लिए वापस जुट गया, जबकि दुनिया एक ठहराव पर है। जहां एक ओर दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं चीन ने अपनी फैक्ट्रियों में काम शुरू करवा दिया है? चीन उन चीजों को खरीदने लगा जिनकी कीमत में भारी गिरावट हो गई थी और उनको बेचने लगा जिनकी कीमत में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है।

अब यदि विश्वास ना हो रहा हो तो...
1999 में, चीनी उपनिवेशों किआओ लियांग और वांग जियांगसुई के द्वारा लिखी गई पुस्तक, "अप्रतिबंधित युद्ध: अमेरिका को नष्ट करने के लिए चीन का मास्टर प्लान" को पढ़ लें!!* ये सब तथ्य वहाँ मौजूद है।

 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

ज़रा इस बारे में सोचिए...

 कैसे हुआ वुहान अचानक घातक वायरस से मुक्त?

चीन यह कहेगा कि उनके प्रारंभिक उपाय बहुत कठोर थे और वुहान को अन्य क्षेत्रों में फैलाने के लिए बंद याने लोकडाउन कर दिया गया था। परन्तु ये जवाब बड़ा ही  मजाकिया है..ऐसा होता तो बाकी के देशों में भी यह इतना नहीं फैलता और एक शहर तक ही सीमित रहता। यह 100% सत्य है कि वे वायरस के एंटी डोड का उपयोग कर रहे हैं।

 बीजिंग में कोई क्यों नहीं मारा गया? केवल वुहान ही क्यों?  दिलचस्प विचार है ये ...खैर, वुहान अब व्यापार के लिए खुल गया है। अमेरिका और उपर्युक्त सभी देश आर्थिक रूप से तबाह हैं।  जल्द ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था चीन की योजना के अनुसार ढह जाएगी।  चीन जानता है कि वह अमेरिका को सैन्य रूप से नहीं हरा सकता क्योंकि वर्तमान में इस हिसाब से अमरीका विश्व में सबसे बड़ा ताकतवर देश है।

तो यह है चीन का विश्व विजय फार्मूला...वायरस का उपयोग करें दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था और रक्षा क्षमताओं को पंगु बनाने के लिए। निश्चित ही नैन्सी पेलोसी को इसमें एक सहायक बनाया गया था कारण था ट्रम्प को टक्कर देने के लिए। राष्ट्रपति ट्रम्प हमेशा यह बताते रहे है कि कैसे ग्रेट अमेरिकन अर्थव्यवस्था सभी मोर्चों में सुधार कर रही है।  AMERICA GREAT AGAIN बनाने की उनकी दृष्टि को नष्ट करने का एकमात्र तरीका आर्थिक तबाही था।  नैन्सी पेलोसी ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग लाने में असमर्थ थी।  .... इसलिए चीन के साथ मिलकर एक वायरस जारी करके ट्रम्प को नष्ट करने का यह तरीका उन्होंने अपनाया। वुहान तो महामारी का सिर्फ एक प्रदर्शन था...अब ये वायरस महामारी को चरम पर ले जा चुका है!!!

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उन प्रभावी क्षेत्रों का दौरा करने के लिए बस एक साधारण RM1 फेसमास्क पहन कर पहुंचे थे राष्ट्रपति के रूप में उन्हें सिर से पैर तक ढंका जाना चाहिए ..... लेकिन ऐसा नहीं था।  वायरस से किसी भी तरह के नुकसान का विरोध करने के लिए उन्हें पहले ही इंजेक्शन लगाया गया था। इसका मतलब है कि वायरस के निकलने से पहले ही उसका इलाज चल रहा था।

अब यदि आप तर्क दें कि - बिल गेट्स ने पहले ही 2015 में एक वायरस फैलने की भविष्यवाणी कर दी थी ... इसलिए चीनी एजेंडा सच नहीं हो सकता।  तो उत्तर है- हाँ, बिल गेट्स ने भविष्यवाणी की थी लेकिन वह भविष्यवाणी एक वास्तविक वायरस के प्रकोप पर आधारित थी ना की मानव जनित। अब चीन यह भी बता रहा है कि वायरस का पहले से ही अनुमान था ताकि इसका एजेंडा उस भविष्यवाणी से मेल खा सके और सब कुछ प्राकृतिक या स्वतः प्रकिया लगे। अभी भी यदि यह प्रमाणिक तथ्य आपको बनावटी लगता है तो आगे स्वयं देखियेगा... चीन का अगला कदम गिरती हुई आर्थिक अर्थव्यवस्था के कगार का सामना करने वाले देशों से अब स्टॉक खरीद कर विश्व अर्थव्यवस्था को अपने नियंत्रण में करना होगा...  बाद में चीन यह घोषणा करेगा कि उनके मेडिकल शोधकर्ताओं ने वायरस को नष्ट करने का इलाज ढूंढ लिया है।
अब चीन के पास अपनी सेनाओं के शस्त्रागारों में अन्य देशों के स्टॉक हैं और ये देश जल्द ही मजबूरी में अपने मालिक के गुलाम होंगे !!

और हां, एक बात और...
जिस चीनी डॉक्टर ने इस वायरस का खुलासा किया था, वह भी चीनी अधिकारियों द्वारा हमेशा के लिए खामोश कर दिया गया....
विचारणीय
🤔🤔🤔

Tuesday, September 4, 2018

     "कौन"

कौन है जो ख़ून देगा,
कौन सारे दुःख हरेगा,
कौन है इस भीड़ में जो,
मुल्क़ की ख़ातिर मरेगा?

कुछ निगाहें तो घुमाओ,
देख लो हालात क्या हैं;
किस तरफ जाता है भारत,
मुल्क़ में जज़्बात क्या हैं;
कौन नफ़रत के ज़हर को,
कंठ में अपने धरेगा?
कौन है इस भीड़ में जो,
मुल्क़ की ख़ातिर मरेगा?

बांटते अहले वतन को,
जात-मज़हब है बहाना;
वो न मेरे हैं न तेरे,
राजगद्दी है निशाना;
कौन इन गहरी दरारों को,
मुहब्बत से भरेगा?
कौन है इस भीड़ में जो,
मुल्क़ की ख़ातिर मरेगा?

देखता हूँ इस वतन का,
नौजवां अब डर रहा है;
अब ज़ुबाँ ख़ामोश है,
आंखों का पानी मर रहा है;
कौन है वो सूरमा,
ये काल भी जिससे डरेगा?
कौन है इस भीड़ में जो,
मुल्क़ की ख़ातिर मरेगा?

हम ही 'ग़ोरी', हम ही 'ग़जनी',
हम फ़िरंगी हम सिकंदर;
चार हैं बाहर लुटेरे,
लाख हैं भारत के अंदर;
कौन अंदर के लुटेरों से,
भला रक्षा करेगा?
कौन है इस भीड़ में जो,
मुल्क़ की ख़ातिर मरेगा?

(गौरव )
4/9/2018

Saturday, March 24, 2018

छीन कर रोटी मेरी उसको खिला दी,
मैं रहा भूखा मुझे ये ग़म नहीं है;
रंज है इतना के वो रोटी जिसे दी,
मुझसे बेहतर है वो मुझसे कम नहीं है..

उसने भी पाई बहुत तालीम ऊंची,
उसके वालिद भी कहीं पर हैं कमिश्नर;
वो है कहता खुद को अंग्रेज़ी में 'पिछड़ा',
उसके घर में कुछ दलित-पिछड़े हैं नौकर;
नौकरी मिलने का पर जब वक़्त आया,
उसको बैसाखी मिली के दम नहीं है;
रंज है इतना के वो रोटी जिसे दी,
मुझसे बेहतर है वो मुझसे कम नहीं है..

वो अगर पिछड़ा है तो है कौन 'अगड़ा',
उसके घर में भी है ताक़त और दौलत;
उसको क्यों चांदी की थाली पर मिला वो,
जिसकी खातिर मैंने की जीतोड़ मेहनत;
ये अगर इंसाफ है तो ज़ुल्म क्या है?
क्या मेरे इस ज़ख्म का मरहम कहीं है ?
रंज है इतना के वो रोटी जिसे दी,
मुझसे बेहतर है वो मुझसे कम नहीं है..
(गौरव-2003)

Tuesday, March 24, 2015

सही पढ़ाई 
माल सभी का अंदर कर लूँ,
ये ए.बी.सी नहीं पढ़ाई,
सब बकवास पढ़ाई मुझको,
नहीं पढ़ाई सही पढ़ाई;

मुझको हर विज्ञान पढ़ाया,
तुलसी और रसखान पढ़ाया,
शासन , सत्ता, अर्थव्यवस्था,
दुनिया भर का ज्ञान पढ़ाया;
पढ़-पढ़ जीवन होम हो गया,
ऐसे चिपकी रही पढ़ाई ,
सब बकवास पढ़ाई मुझको,
नहीं पढ़ाई सही पढ़ाई ;

दूर रहा घर से मैं जा कर ,
फाके करके लइया खा कर ,
फीस भरी लाखों पापा ने ,
मम्मी के गहने बिकवा कर ;
'जॉब-मार्केट' में जब पहुंचा,
सब नाली में बही पढ़ाई;
सब बकवास पढ़ाई मुझको,
नहीं पढ़ाई सही पढ़ाई ;

दिन का मैंने चैन गंवाया,
रातों की भी नींद गंवाई,
रोज़ बाल्टी भर-भर रोया,
ऐसे मैंने डिग्री पायी,
बॉस बना 'डिप्लोमा-धारी',
मेरी सारी ढही पढ़ाई
सब बकवास पढ़ाई मुझको,
नहीं पढ़ाई सही पढ़ाई ;

झूठ पढ़ाया ना मुझको ना,
मक्कारी का सार पढ़ाया,
ना जुगाड़ की ही शिक्षा दी,
ना ही भ्रष्टाचार पढ़ाया;
ना धमकी ना 'सेटिंग' सिखाई,
केवल खाता-बही पढ़ाई ,
सब बकवास पढ़ाई मुझको,
नहीं पढ़ाई सही पढ़ाई ;

'लूट ग्रन्थ' मुझको  पढ़वा दो ,
अरबों-खरबों लूट कमाऊं,
प्रांत बेच दूँ  देश बेच दूँ ,
काले धन के ढेर लगाऊं,
विद्वानों का बैंड बजा दूँ ,
मुझे पढ़ा दो वही पढ़ाई,
सब बकवास पढ़ाई मुझको,
नहीं पढ़ाई सही पढ़ाई..…